फ़ॉक्सलेन न्यूज़। हाल ही में पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी घटना के जवाब में भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद भारतीय सेना के वीर जवानों के सम्मान में भारत शौर्य एक भव्य तिरंगा यात्रा शहर में निकाली जाएगी।

यह यात्रा रविवार की सुबह धौलाना विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक धर्मेश सिंह तोमर के नेतृत्व में प्रातः 8 बजे पिलखुवा के रेलवे रोड स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर मुख्य रास्तों से होते हुए हिंदू कन्या इंटर कॉलेज, ओवर ब्रिज से होते हुए नगर के बस अड्डा पर समपन्न होगी।

क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की सुरक्षा एजेंसियों का एक सशक्त जवाब है। खासतौर पर जिस बहादुरी से ‘कर्नल सोफिया कुरैशी’ ने इस मिशन को अंजाम दिया, वह सराहनीय है। हमें उन पर गर्व है। उन्होंने क्षेत्र के लोगो को आह्वान करते हुए कहा कि इस तिरंगा यात्रा में अधिक से अधिक लोग शामिल होकर तिरंगा यात्रा को सफल बनायें।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/mna1