फ़ॉक्सलेन न्यूज़। अप्रैल का महीना छुट्टियों से भरपूर है। इस महीने आपको लगातार तीन दिन की छुट्टी मिलने वाली है। इस दौरान सारे स्कूल,कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। स साल 18 अप्रैल 2025 को पूरे देश में गुड फ्राइडे की छुट्टी रहेगी।

यह दिन ईसाई धर्म में बहुत खास माना जाता है और इसे यीशु मसीह के बलिदान की याद में मनाया जाता है। गुड फ्राइडे की छुट्टी के साथ-साथ शनिवार यानी 19 अप्रैल और रविवार 20 अप्रैल को भी छुट्टी मिलने से लोगों को तीन दिन का लंबा वीकेंड मिलेगा। 

18 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी

18 अप्रैल शुक्रवार को गुड फ्राइडे की छुट्टी, 19 अप्रैल को शनिवार और 20 अप्रैल को ईस्टर संडे होने के कारण ये सप्ताह काफी खास बनने वाला है। इस लंबे वीकेंड का फायदा उठाने के लिए कई लोगों ने पहले से ही घूमने-फिरने, छोटी ट्रिप पर जाने या पारिवारिक कार्यक्रमों की योजनाएं बना ली हैं। यह समय अपने प्रियजनों के साथ सुकून भरे पल बिताने और रोज़मर्रा की व्यस्तता से कुछ समय के लिए ब्रेक लेने का एक शानदार मौका बन गया है।





Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/ytff