पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) नगर के परतापुर रोड पर स्थित आप कार्यलय पर कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के 13वें स्थापना दिवस के अवसर पर केक काटकर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया।

sunsilk

इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता सीएम चौहान ने बताया कि केवल 13 वर्षों की छोटी सी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल व मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में लोगों की सहूलियत के साथ साथ शिक्षा स्वास्थ्य आदि बड़े-बड़े काम करके आप पार्टी ने दिखा दिया है कि राजनीति में इच्छा शक्ति व ईमानदारी से ही बदलाव संभव होंगे।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के जुनून और हर मुश्किल वक्त में पार्टी के साथ चट्टान की तरह खड़े रहने का ही परिणाम है कि आज आम आदमी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी बन चुकी है। दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की प्रचंड बहुमत की सरकार है।  जनता का आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के फल से ही डोडा से लेकर गोवा तक पांच विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक हैं। कई प्रदेशों में मेयर अध्यक्ष, सभासद और प्रधान भी है।

इस मौके पर नगर अध्यक्ष अरुण शर्मा, शकील अहमद, चतर सिंह, कलुआ, विनोद सैनी, इमरान खान, रेखा नागर, सुलक्षणा शर्मा, राजीव शर्मा, निवेश कुमार समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/1tkk