
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) भारत विकास परिषद विवेकानंद द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन नगर के 11 स्कूलों में कराया गया जिसमे करीबन 2000 बच्चों ने हिस्सा लिया और सभी स्कूलों जैसे की अरवाचीन इंटरनेशनल स्कूल, एंजेल पब्लिक स्कूल, आरकेजी स्कूल, ज्ञान अनंत विद्यालय, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, केडी पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर’एस स्कूल, आरडी पब्लिक स्कूल, मारवाड़ इंटर कॉलेज, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, ग्राम भारती आदि विद्यालयों ने इस प्रतियोगिता का प्रोत्साहन किया।

प्रतियोगिता को पूर्ण करने मे कार्यक्रम के संयोजक मोहित गर्ग और शलभ गर्ग का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में सत्यम सिंघल‚ नितिन शर्मा, गौरव बिंदल संदीप गर्ग, शुभम गुप्ता, राहुल अग्रवाल, तुषार महेश्वरी, राधा गोयल, अभिक गोयल, सौरभ कंसल, श्रुति महेश्वरी, मनीष माहेश्वरी‚ प्रभव महेश्वरी‚ अंकुर अग्रवाल, आशीष गुप्ता, शलभ गर्ग, मोहित गर्ग‚ राजेश मित्तल आदि सदस्यों का सहयोग रहा।

