
लखनऊ। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) गुरुवार को योगी कैबिनेट की बैठक में अहम फैसले लिए गए। सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई बाई सर्कुलेशन की इस बैठक में 11 प्रस्तावों को पास कर अहम मंजूरी दी गई। इसमें यूपी परिवहन में 1100 से अधिक मृतक आश्रितों को नौकरी मिलेगी। इन सभी को परमानेंट नौकरी दी जाएगी।

बनारस में चल रहे धर्मार्थ कार्य विभाग के निदेशालय को लखनऊ में शिफ्ट किया जाएगा
इससे प्रशासनिक कार्यों में तेजी और तालमेल बढ़ने की उम्मीद है। यूपी में रिटायर्ड जजों और उनके परिजनों को कैशलेस मेडिकल सुविधा मिलेगी। योगी कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया कि गोरखपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा। बैठक में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और अन्य मंत्रीगण मौजूद रहे।
