हापुड़। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) थाना बाबूगढ़ पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 02 शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया।

और उनके कब्जे व निशानदेही पर एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न जनपदों से चोरी की गई 10 मोटर साइकिल व एक फर्जी नम्बर प्लेट बरामद।

गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा एनसीआर क्षेत्र व अन्य जनपदों से वाहनों को चोरी कर उनके पार्ट्स निकालकर चलते फिरते जरूरतमंद लोगों को बेच दिए जाते थे तथा अन्य कुछ पार्ट्स को जला दिया जाता था। गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के वाहन चोर/अपराधी हैं, जिनके विरुद्ध जनपद हापुड़, गाजियाबाद व मेरठ में चोरी व आर्म्स एक्ट आदि अपराधों के करीब एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।

कार्यवाही

हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वाहन चोरों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बाबूगढ पुलिस व स्वाट टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के हर्षित निवासी ग्राम गोहरा आलमगीरपुर थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड़, वाहिद निवासी ग्राम पटना मुरादपुर थाना हापुड़ देहात जनपद हापुड़ को गिरफ्तार किया गिया गया है, जिनके कब्जे/निशानदेही पर एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न जनपदों से चोरी की गई 10 मोटर साइकिल व एक फर्जी नम्बर प्लेट बरामद हुई है।

उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बाबूगढ पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

120 total views , 1 views today

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/v760