
हापुड़। (फ़ॉक्सलेन न्यूज) थाना हाफिजपुर पुलिस द्वारा एक नामी कंपनी की नकली व अपमिश्रित शराब बनाने के मामले का 10 हजार का पुरुस्कार घोषित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध जनपद हापुड़ सहित मुजफ्फरनगर, दिल्ली में चोरी आबकारी अधिनियम गैंगस्टर एक्ट व धोखाधड़ी आदि के करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।

पुलिस क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में अपराध की रोकथाम व नकली अप मिश्रित शराब बनाने व बेचने वालों की गिरफ्तारी हेतु चलाई जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना हाफिजपुर पुलिस द्वारा 10 हजार के पुरुस्कार घोषित वांछित आरोपी सुरेश खटुआ उर्फ सुरेश गटवा निवासी थाना मानसरोवर पार्क शाहदरा दिल्ली को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। उत्तर गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म का शराब तस्कर/ अपराधी है जिसके विरुद्ध जनपद मुजफ्फरनगर हापुड़ व दिल्ली में चोरी आबकारी अधिनियम गैंगस्टर एक्ट व धोखाधड़ी आदि के करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं
