पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) नगर पालिका के सभागार में बुधवार को स्क्रैप वाहन व आरओ प्लांट को किराए पर देने की नीलामी की गई। नीलामी में 19 स्क्रैप व्यापारी शामिल हुए। शामिल हुए स्क्रेप व्यापारियों ने सरकारी बोली 11 लाख 19 हजार पर अंतिम बोली 12 लाख रुपये में स्क्रैप वाहनों की खरीद की गई।
वही पालिका द्वारा आरओ प्लांट का मामला एकल होने के चलते स्थगित कर दिया गया।
बुधवार को नगर पालिका के स्क्रैप वाहनों की सार्वजनिक नीलामी नगर पालिका के सभागार में की गई। पूर्व निर्धारित नियम एवं शर्तों के अधीन वाहन तीन टाटा ऐश, दो महेंद्रा मैक्स, एक आयशर ट्रैक्टर, एक कम्पैक्टर, दो अशोका लिएलेंड, एक ट्रैक्टर, एक थ्री व्हीलर व एक रोड स्वीपिंग मशीन की नीलामी हुई।


नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि नीलामी में कुल 19 स्क्रैप व्यापारियों ने बोली लगाई। सरकारी बोली के अनुरूप सभी वाहनों की नीलामी 12 लाख रुपये में हापुड़ के एमए इंटरप्राइजेज द्वारा की गई है। वहीं आरओ प्लांट को किराये पर लेने के मामले में केवल एक युवक ने प्रतिभाग किया जबकि नियमानुसार कम से कम तीन लोग की उपस्थिति होने अनिवार्य होते है। इसलिए आरओ किराया दोबारा से किया जाएगा।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/m6dz