
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) बड़ौदा हिंदुआन मार्ग स्थित रेलवे फाटक पर रेलवे प्रशासन द्वारा करे जा रहे मरम्मत कार्य को चलते गुरुवार की सुबह आठ बजे से शुक्रवार की रात्रि आठ बजे तक रेलवे फाटक बंद रहेगा। रेलवे प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग मोनाड रेलवे फाटक बताया है।
रेलवे द्वारा जीएस रेलवे फाटक पर रेलवे ट्रैक का बेस मजबूत करने के लिए मरम्मत का कार्य किया जाना है। बड़ौदा हिंदुआन मार्ग स्थित रेलवे फाटक से हजारों लोग प्रतिदिन आवागमन करते है। फाटक के बंद रहने से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। सीनीयर सेक्शन इंजीनियर राजवीर सिंह ने बताया कि लगभग 36 घंटे फाटक बंद रहेगा, इससे पहले मरम्मत का कार्य पूरा हो गया तो फाटक जल्दी खुल जाने की सम्भवना हो सकती है।