पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़)
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद ,राष्ट्रीय बजरंग दल की एक बैठक हुई। बैठक में एडवोकेट गौरव राघव प्रदेश महामंत्री अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद ,राष्ट्रीय बजरंग दल, इंडिया हेल्थ लाइन सहित उसके सभी संगठन समाज में सेवा कार्य के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।

सावन मास के इस कावड़ के अवसर पर एक बहुत बड़ी संख्या में शिव भक्त बृजघाट, हरिद्वार ,गोमुख और अन्य स्थानों से गंगा जल लेकर अपने शिवालयों पर जल चढ़ाते हैं। जिसके अंतर्गत गर्मी के समय पर उनको स्वास्थ्य संबंधी बहुत सारी दिक्कतें जैसे बुखार, खांसी पैरों में दर्द, पैरों में घाव,छाले हो जाना आदि अन्य समस्याएं हो जाती हैं। गौरव राघव ने आगे कहा कि अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल प्रत्येक वर्ष एक अपनी स्वास्थ्य सेवा वेन के नाम से सेवा गाड़ियों का संचालन सड़क पर करता है, जिसमें फर्स्ट ऐड संबंधित सभी दवाइयां,पट्टी,बैंडेड,दर्द की दवा आदि होती है, इनमें पीड़ित शिव भक्तों को तुरंत उनको फर्स्ट एड देकर उनके पैरों में पट्टी बांधकर, उनकी सेवा की जाती है ।

इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा गाड़ियों का संचालन कावड़ सेवा स्वास्थ्य वेन के माध्यम से होगा। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद,राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता लगातार दिन-रात अलग-अलग प्वाइंटों पर बैठकर कांवड़ियों के स्वास्थ्य सेवा देंगे।और सड़क पर मूवमेंट रखते हुए यह भी ध्यान रखेंगे कि किसी शिवभक्त को कोई विशेष दिक्कत तो नहीं है ,ऐसी दिक्कत आने पर उनको तुरंत अस्पताल या अन्य राहत सामग्री देने का कार्य करेंगे।


जिलाध्यक्ष पवन तोमर ने बताया कि 31 तारीख से 2 तारीख तक नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाओ का आयोजन होगा। कावड़ कैंप में सभी शिव भक्तों की नि:शुल्क जांच और उनको फर्स्ट एड की व्यवस्था रहेगी।
बैठक में जिला महामंत्री पंकज गिरी, योगेंद्र तोमर, जसवीर, देवेंद्र सेन, राजकुमार चौहान, निमित ,दिनेश कुमार सहित टोली के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/0gu4