
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज) वार्ड नंबर 16 में के सभसादपति संग काफी संख्या में लोग विधायक के आवास पर पहुँचे और मौहल्ले में बिजली के खंभे न होने की शिकायत से उन्हें अवगत कराया। विधायक ने सम्बंधित अधिकारियों से वार्ता की ओर लोगो को समस्या से जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया।
सभासद पति प्रेम सिरोही गुरुवार को मौहल्ले के लोगों के साथ क्षेत्रीय विधायक धर्मेश तोमर के आवास पर पहुंचे और बताया कि उनके वार्ड में नई आबादी बस रही है। उस नई आबादी में ऊर्जा निगम द्वारा बिजली के खंभे नहीं लगाये गये है। जिसके चलते वहां निवास कर रहे लोगों को बिजली उपलब्ध नहीं हो पा रही है।
लोग अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर है। खंभे न होने से लोगो को बिजली का कनेक्शन भी नही मिल रहा है। विधायक ने लोगो को आश्वासन देते हुए ऊर्जा निगम के अधिकारियों से बातचीत की ओर बातचीत के दौरान अधिकारियों को बिजली के खंभे न होने की समस्या से अवगत करा इस समस्या का जल्द ही निस्तारण करने की बात कही।
