
पिलखुवा। ( फ़ॉक्सलेन न्यूज) मंगलवार की रात धौलाना पिलखुवा मार्ग पर एक बाइक सवार के साथ
दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। घायल युवक ने कोतवाली में तहरीर देकर दबंगो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला आर्यनगर निवासी रवि कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर रात को बाइक से सवार होकर धौलाना मार्ग से पिलखुवा आ रहा था। जैसे ही सिखेड़ा रजवाहे के पास पहुंचा तो, ग्राम अचपलगड़ी के कुछ दबंगों ने उसे रोक कर गाली गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर दबंगों ने पाइप से मारपीट करना शुरू कर दिया। पीड़ित ने आगे बताया कि उस पर धारदार हथियार से भी हमला हुआ। और इस दौरान जान से मारने की धमकी देकर दबंग फरार हो गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह ने बताया कि पीड़ित का मेडिकल कराया गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित का मेडिकल कराया जा चुका है । जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।