
धौलाना। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) थाना धौलाना पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों से तीन वारंटीयों को गिरफ्तार किया गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार बिष्ट ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में अपराध की रोकथाम व वारंटीयों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के अंतर्गत थाना धौलाना पुलिस द्वारा कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग स्थानो से दिनेश शर्मा उर्फ जोनी निवासी ग्राम करनपुर जट्ट थाना धौलाना जनपद हापुड़, नवाब निवासी ग्राम देहरा थाना धौलाना जनपद हापुड़, चरण सिंह ग्राम ककराना थाना जनपद हापुड़ को गिरफ्तार किया गया है। उक्त गिरफ्तार तीनों वारंटी के विरुद्ध अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
