
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़)
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले एक युवक पर दबंग ने जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। घायल पीड़ित का आरोप है कि दबंग ने उनके साथ मारपीट की ओर जान से मारने की धमकी देते हुए उसका मोबाइल भी अपने साथ ले गया। पीड़ित दंपति ने उनके खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि दबंग आरोपी खुलेआम घूम रहे है और हम न्याय पाने के लिए कोतवाली के चक्कर काट रहे है। आखिर हमे कब मिलेगा इंसाफ। पीड़ित दंपती का आरोप है कि वह पहले भी घर में घुस कर उनके साथ मारपीट कर चुका है।
पीड़ित हरीश पाल ने बताया कि 21 जुलाई को खाद गोदाम के टीन शेड के नीचे बैठा हुआ था। गांव अनवरपुर का एक युवक आकर बेवजह ही गाली गलौज करने लगा। आरोप है कि विरोध करने पर उसने मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी देने लगा। वहीं उसने जेब से फोन निकालकर अपनी जेब मे रख लिया और वहां से चला गया।
पीड़ित का यह भी आरोप है कि 25 जून को भी दबंग आरोपी ने अपने साथियों के साथ हथियार लेकर घर में घुसकर पत्नी से गाली गलौज कर मारपीट कर दी थी। कोतवाली और एसपी से शिकायत के बाद भी पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
