
लखनऊ। (फ़ॉक्सलेन न्यूज)योगी सरकार के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के हर जनपद में एक दस्ता ने काम करना शुरू कर दिया है। एक जुलाई से इस दस्ता ने गांव हो या शहर हर जगह जाना शुरू कर दिया है। यह दस्ता अगर आपके घर के द्वार भी पहुँचता है तो इसे इग्नोर करने की गलती न करें। इस दस्ते को आप सहयोग नहीं करेंगे तो आप पर कार्रवाई भी हो सकती है।

इस दस्ता का नाम है संचारी दस्ता। इस दस्ते का काम है कि हर घर पर जाना है और वहां डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया सहित अन्य मच्छरजनित बीमारियों के रोकथाम को लेकर आपको सावधान करना है। इसके साथ-साथ एंटी लार्वा स्प्रे, पेयजल की जांच इत्यादि का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करना है।
इसके तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न स्कूलों में जाकर संक्रामक रोग की रोकथाम के बारे में जागरूक कराया जा रहा है।
आपको बता दें कि गाजियाबाद में यह दस्ता हर घर में जाना शुरू कर दिया है। इस अभियान की शुरुआत 1 जुलाई 2024 को जिले में हो चुकी है। इस दस्ता का काम है पिछले साल जिन इलाकों में डेंगू के रोगी अधिकता में पाई गई थी, वहां जाकर डेंगू के लार्वा सहित अन्य चीजों को लिए लोगों को जागरूक करना है।
