पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) कोचिंग जा रही एक छात्रा से छेड़छाड़ करना मनचले को भारी पड़ गया। इसी दौरान आते जाते राहगीरों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। मनचले के द्वारा गलती मानने पर राहगीरों ने उसे छोड़ दिया जिसके बाद मनचला मौका देखते ही मौके से फरार हो गया।
एक मोहल्ले की निवासी छात्रा रविवार को कोचिंग पढ़ने के लिए एक संस्थान में जा रही थी। जैसे ही छात्रा मोहल्ला भोलापुरी मोड़ पर पहुंची। तो वहां पहले से ही खड़े एक मनचले ने छात्रा को रोक कर छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया। छात्रा के विरोध करने पर मनचला गाली गलौज कर अभद्रता करने लगा। छात्रा ने विरोध कर शोर मचा दिया। जिसके बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई। भीड़ को आता देखकर छात्रा ने मनचले की पीटाई कर दी। जिसके बाद राहगीरों ने मनचले की जमकर धुनाई की। मनचले ने गलती मान ली और राहगीरों ने उसे जाने दिया।