
पशु की मौत मालिक ने बचाई जान,प्रतिदिन हजारों लोगों का होता है आवगमन
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) अगर आप घर से बाहर किसी काम से जा रहे है तो जिस रास्ते पर जलभराव हो रहा हो तो उन रास्तों पर सावधानी बरतने की जरूरत है। वरना आपकी जान को भी नुकसान पहुँच सकता है। एक ऐसा ही मामला शुक्रवार को हुई बारिश के दौरान नगर के रेलवे रोड पर देखने को मिला। एक युवक खाली बुग्गी लेकर उमेश नर्सिंग वाली गली से निकल कर जा रहा था।
बताया जाता है कि सड़क पर बारिश से जमा हुए पानी में करंट उतर आया। बुग्गी मालिक ने तो कूदकर अपनी जान किसी तरह बचा ली लेकिन बैल बिजली के करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को नगर में बारिश हुई और इस दौरान नगर के रेलवे रोड सहित अनेक मार्गो पर जलभराव की स्थिति बन गई। बारिश में लोग जैसे तैसे अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहे थे।
उसी दौरान नगर के मोहल्ला शिवाजी नगर निवासी सुहैल अपनी बुग्गी लेकर उमेश नर्सिंग होम वाली गली से घर जा रहा था। पीड़ित सुहैल ने बताया कि गली में बारिश की वजह से जलभराव हो रहा था लेकिन जाना तो था ही। जैसे ही बुग्गी पानी मे चली तो अचानक सड़क पर जमा हो रहे पानी में करंट उतर आया। मैंने किसी तरह बुग्गी से कूदकर अपनी जान बचाई लेकिन बैल को नही बचा पाया। हादसे को देख आसपास के लोग एकत्रित हो गए और बिजली विभाग को सूचना दी।
जिसके बाद लाइन कट हो गई लेकिन तब तक बैल ने दम तोड़ दिया। लोगों की मदद से बैल को बाहर निकाला और उसे सुपुर्द ए खाक कर दिया।
आपको बता दें कि इस रास्ते से प्रतिदिन हजारों लोग आवगमन करते है और स्कूल कॉलिज जाने के लिए भी सैकड़ो छात्र प्रतिदिन आते जाते है गनीमत रही कि किसी इंसान की जान को कोई नुकसान नही पहुँचा वरना बड़ा हादसा भी घट सकता था।
