हापुड़। (फ़ॉक्सलेन न्यूज) मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार त्यागी ने सभी जनपद की सभी स्वयंसेवी संस्थाओं और औद्योगिक घरानों से टीबी मुक्त भारत अभियान में सहयोग की अपील की है। सीएमओ ने कहा है कि क्षय रोगियों गोद लेकर सामाजिक और भावनात्मक सहयोग के साथ पोषाहार प्रदान कर सक्षम संस्था और व्यक्ति टीबी मुक्त भारत अभियान में सहयोगी बन सकते हैं। यह बड़े पुण्य का काम है।


जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डॉ. राजेश सिंह ने बताया कि सीएमओ के कुशल निर्देशन में क्षय रोग विभाग क्षय रोगियों को पुष्टाहार उपलब्ध कराने के प्रयास में जुटा है। इसी क्रम में बुधवार को दस्तोई रोड स्थित जिला क्षय रोग केंद्र पर डीटीओ डॉ. राजेश सिंह की अगुवाई पुष्टाहार वितरण किया गया।


इस मौके पर डीटीओ ने कहा क्षय रोग के कारण रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कमजोर हो जाती है। इसलिए क्षय रोगियों को दूसरे संक्रमण लगने का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में रोगी की रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पोषण की जरूरत होती है। जिला क्षय रोग केंद्र पर श्रीमती आहूजा द्वारा गोद लिए गए रोगियों को उनके पुत्र विनीत कुमारआहूजा ने अपने कर कमलों से पुष्टाहार वितरित किया। दरअसल मेरठ निवासी सुदेश आहूजा 100 क्षय रोगियों को गोद लेकर निक्षय मित्र बनी हैं।


इस मौके पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महामहिम आंनदी बेन पटेल की पहल का अनुशरण करते हुए जिला पीपीएम समन्वयक सुशील कुमार चौधरी द्वारा एक बार फिर पांच मरीजों को गोद लेकर पुष्टाहार प्रदान किया गया। इस कार्य के लिए सीएमओ डा. सुनील कुमार त्यागी और डीटीओ डा. राजेश सिंह ने सुशील चौधरी की प्रशंसा की।

जिला क्षय रोग केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम समन्वयक दीपक शर्मा, ‌जिला पीएमडीटी समन्वयक मनोज कुमार गौतम, एसटीएस दीपक कुमार और टीबीएचवी हरिश्चंद्र भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर क्षय रोगियों को उपचार जारी रखने के लिए प्रेरित किया।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/40rm