
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज) सनी देओल, रणदीप हुड्डा स्टारर ‘जाट’ मूवी गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म रिलीज होने के पहले दिन सभासद प्रदीप तेवतिया के नेतृत्व में ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर क्षेत्र के सैकड़ो जाट ढोल नगाड़ों के साथ स्थानीय सिनेमा घर पहुंचे और उन्होंने फिल्म का आंनद लिया। फिल्म देखकर बाहर निकले जाट समाज के लोगों ने बताया कि फिल्म बहुत ही दमदार है और सनी देओल व रणदीप हुड्डा का कार्य सराहनीय है।

सभासद प्रदीप तेवतिया ने बताया कि जाट फिल्म रिलीज होने के बाद जाट समाज में फिल्म को देखने को लेकर बहुत उत्साह है और उनके उत्सव को देखते हुए आज क्षेत्र के सैकड़ो लोगों को जाट फिल्म देखने का मौका मिला है। वहीं दूसरी ओर फिल्म देखने के लिए जाट समाज के सैकड़ों ट्रैक्टर ट्राली के ऊपर सवार होकर आए जिसकी वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग- 9 के दोनों तरफ वाहनों की रफ्तार थम गई और जाम लगने की भी स्थिति बननी शुरू हो गई। हालांकि पुलिस की सतर्कता के चलते जाम को लगने नही दिया गया।
